ध्यान दें
TutorialPandit Academy के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें. और जैसे बताया जा रहा है ठीक वैसे ही करें. अन्यथा आपका एडमिशन नहीं हो पाएगा. आपको दो काम करने हैं.
1️⃣ पहले नीचे दिए गए फॉर्म को भरें
2️⃣ इसके बाद TutorialPandit Students Group को जॉइन करके उसमें “CLC Admission” लिखकर मैसेज करें. ऐसा लिखकर मैसेज जरूर करें. अन्यथा कोर्स डिलिवर नही हो पाएगा.
एक निवेदन
यह सारा काम होने के बाद आपको अधिकतम 24 घंटे के भीतर लॉगिन डिटेल्स भेज दी जाएंगी. लॉग़िन डिटेल्स वाट्सएप तथा टेलिग्राम दोनों जगह पर सुबह भेजी जाती हैं. इसलिए, आपसे निवेदन है कि बार-बार मैसेज करके खुद का समय खराब ना करें. कृपया 24 घंटे का इंतजार करें.
Step: #1 फॉर्म भरें
Step: #2 TutorialPandit Students Group जॉइन करें और “CLC Admission” लिखकर मैसेज करें
पुन: निवेदन
यह सारा काम होने के बाद आपको अधिकतम 24 घंटे के भीतर लॉगिन डिटेल्स भेज दी जाएंगी. लॉग़िन डिटेल्स वाट्सएप तथा टेलिग्राम दोनों जगह पर सुबह भेजी जाती हैं. इसलिए, आपसे निवेदन है कि बार-बार मैसेज करके खुद का समय खराब ना करें. कृपया 24 घंटे का इंतजार करें.